नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Numerology Number 8: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र के हिसाब से 1 से लेकर 9 तक सारे नंबर अपने आप में बेहद ही खास होते हैं। बता दें कि किसी भी व्यक्ति के जन्म की तारीख के योग से उसके मूलांक का पता चलता है। आज बात करेंगे मूलांक 8 की। जो लोग किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्म ले चुके हैं, उन लोगों का मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 वाले जातक कई मायनों में बाकी मूलांक के लोगों से खास होते हैं। वहीं इनके सिर पर शनिदेव का हाथ होता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इन लोगों में कौन-कौन से गुण होते हैं जो इन्हें बाकियों से बेहद ही खास बनाते हैं।शनि की बरसती है खूब कृपा मूलांक 8 वाले जातक अपने आप में ही बेहद ही खास होते हैं। नंबर 8 होने की वजह से भगवान शनिदेव की कृपा इन पर खूब बरसती है। शनिदेव के चलते मूलांक 8 वालों को सादगी ही ...