नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Numerology Number 4 People Traits: न्यूमेरेलॉजी यानी कि अंक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में अगर जानना है तो उसकी जन्म की तारीख ही काफी है। जन्म की तारीख के जरिए किसी भी व्यक्ति के गुण और कमजोरी का पता लगाया जा सकता है। आज बात करेंगे मूलांक 4 वालों की। जानेंगे कि आखिर इनमें कौन-कौन से गुण होते हैं। साथ ही इनकी कमियों पर भी नजर डालेंगे। बता दें कि किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 4 होता है। तो चलिए जानते हैं मूलांक 4 वालों के बारे में...मूलांक 4 वालों की खूबियां मूलांक 4 के जातकों को सारे काम एक योजना बनाकर करना पसंद है। मूलांक 4 वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। मेहनत करने से पीछे नहीं भागते हैं। ये लोग हर काम पूरी प्लानिंग के साथ ही करते हैं। स्वभाव से ये लोग थोड़े प्रैक...