नई दिल्ली, जनवरी 16 -- हमारे जन्म की तारीख सिर्फ एक तारीख नहीं होती है। न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र के अनुसार जन्म की तारीख से हमारी सोच और पर्सनैलिटी और हमारे भविष्य का गहरा संबंध होता है। किसी के भी जन्म की तारीख के आधार पर उसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। जन्म की तारीख के योग से ही हमारा मूलांक बनता है। आज बात करेंगे उस एक मूलांक के बारे में जो अपने ईगो के चक्कर में मात खा जाता है। हालांकि इस मूलांक पर सूर्य की बड़ी कृपा होती है लेकिन बावजूद इसके कई बार अपनी गलती की वजह से ही ये कई चीजें खराब कर देते हैं। नीचे जानें इस मूलांक के बारे में...इस मूलांक में होता है खूब ईगो न्यूमेरेलॉजी के अनुसार मूलांक 1 वाले जातक काफी टैलेंटेड होते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिसकी वजह से ये बनी-बनाई चीजों को खराब कर देते हैं। बता दें कि मूलांक 1 ...