नई दिल्ली, जनवरी 28 -- ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से किसी के भविष्य को जानने के लिए ग्रहों की स्थिति का सही-सही पता होना जरूरी होता है। वहीं अंक ज्योतिष में सिर्फ मूलांक के आधार पर ही सारी चीजों का पता लगाया जा सकता है। अंक ज्योतिष को न्यूमेरेलॉजी भी कहा जाता है। अगर आपको अपना मूलांक नहीं पता है तो अपनी जन्म की तिथि का योग करके आपको इसका पता चल जाएगा। मूलांक की मदद से ही आप ये भी जान सकते हैं कि आप अपनी जिंदगी में विदेश में काम करने का मौका पा सकते हैं या नहीं? आज जानते हैं कि न्यूमेरेलॉजी के अनुसार ऐसे कौन-कौन लोग हैं, जिन्हें विदेश में जाकर अच्छी कमाई करने का मौका मिलता है?मूलांक 3 इस मूलांक के जातकों का ग्रह स्वामी बृहस्पति यानी गुरु होता है। गुरु की वजह से ये अच्छे सलाहकार बनते हैं और रिसर्च वगैरह के क्षेत्र में ये अच्छा काम करते हैं। ज...