नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Horoscope Numerology 14 October 2025, अंक राशिफल: जिस तरह नाम के अनुसार राशियों के जरिए राशिफल का आंकलन किया जाता है, उसी तरह अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के अनुसार, अंक राशिफल का आंकलन किया जाता है। अपनी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि के जरिए भी आप दैनिक राशिफल जान सकते हैं। 14 अक्टूबर 2025 को मंगलवार का दिन है। इस दिन मूलांक 3 वाले दफ्तर में चुनौतियों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएंगे। अंक ज्योतिष के अनुसार जानें, मूलांक 1 से लेकर 9 तक का 14 अक्टूबर का दिन कैसा रहेगा-मूलांक-1 आज के दिन रोमांस के लिहाज से समय अच्छा रहेगा। पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन दोनों में प्रॉबलम्स का सॉल्यूशन निकालें और अहंकार का त्याग करें। स्वास्थ्य भी पूरे दिन अच्छा रहेगा।मूलांक-2 आज के दिन एक मजबूत रोमांटिक बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। नौकरी में बेस...