नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Horoscope Numerology 10 November 2025, अंक राशिफल: जिस तरह नाम के अनुसार राशियों के जरिए राशिफल का आंकलन किया जाता है, उसी तरह अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के अनुसार, अंक राशिफल का आंकलन किया जाता है। अपनी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि के जरिए भी आप दैनिक राशिफल जान सकते हैं। 10 नवंबर 2025 को सोमवार का दिन है। इस दिन मूलांक 5 वालों का दिन काफी रोमांटिक रहने वाला है। अंक ज्योतिष के अनुसार जानें, मूलांक 1 से लेकर 9 तक का 10 नवंबर का दिन कैसा रहेगा-1-9 मूलांक वालों का 10 नवंबर का दिन कैसा रहेगा?मूलांक-1 10 नवंबर के दिन डेडलाइन पर काम पूरा न करने से बॉस की फटकार खानी पड़ सकती है। खर्च के चलते आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन बिगड़ सकती है। दिन खत्म होने तक सफलता पाने की उम्मीद करें। लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा। यह भी पढ़ें- शनि की राश...