नई दिल्ली, जनवरी 4 -- Number Horoscope Numerology 5 January 2026, अंक राशिफल: जिस तरह नाम के अनुसार राशियों के जरिए राशिफल का आंकलन किया जाता है, उसी तरह अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के अनुसार, अंक राशिफल का आंकलन किया जाता है। अपनी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि के जरिए भी आप दैनिक राशिफल जान सकते हैं। 5 जनवरी 2026 को सोमवार का दिन है। मूलांक 5 वालों आपको धन को सावधानी से संभालने की जरूरत है। अंक ज्योतिष के अनुसार जानें, मूलांक 1 से लेकर 9 तक का 5 जनवरी का दिन कैसा रहेगा-1 से 9 मूलांक वालों का 5 जनवरी का दिन कैसा रहेगा? मूलांक-1: 5 जनवरी 2026 के दिन प्रेम जीवन समस्याओं से मुक्त रहेगा। प्रोफेशनल जीवन को पॉजिटिव बनाए रखें। मैनेजमेंट की अच्छी नजर में रहें। वित्तीय मामलों को समझदारी से संभालें। कोई बड़ी बीमारी भी आपको परेशान नहीं करेगी। मूलांक-2: 5 ...