नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Horoscope Numerology 11 December 2025, अंक राशिफल: जिस तरह नाम के अनुसार राशियों के जरिए राशिफल का आंकलन किया जाता है, उसी तरह अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के अनुसार, अंक राशिफल का आंकलन किया जाता है। अपनी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि के जरिए भी आप दैनिक राशिफल जान सकते हैं। 11 दिसंबर 2025 को गुरुवार का दिन है। मूलांक 5 वाले खर्च करने की क्षमता से अधिक कमाने की संभावना रखते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार जानें, मूलांक 1 से लेकर 9 तक का 11 दिसंबर का दिन कैसा रहेगा-1 से 9 मूलांक वालों का 11 दिसंबर का दिन कैसा रहेगा? मूलांक-1: 11 दिसंबर के दिन आप ऑफिस में छोटी-मोटी गलतियों को माफ करने के मूड में रहेंगे। आप कोई लग्जरी वस्तु खरीदने के लिए धन जुटाने में सक्षम होंगे। योग और ध्यान आपके लिए विशेष रुचि रख सकते हैं और अत्यधिक लाभ प्रद...