नूंह, दिसम्बर 20 -- नूंह शहरवासियों के लिए नए साल की शुरुआत एक अच्छी खबर लेकर आ रही है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने नूंह में रिंग रोड निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इससे जाम, दूरी और समय तीनों की समस्या कम होगी। छह माह में रिंग रोड का निर्माण पूरा किया जाएगा। नूंह में प्रस्तावित रिंग रोड नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रोड से शुरू होकर गांव खेड़ला के पास नूंह-अलवर नेशनल हाईवे तक बनाया जाएगा। यह रिंग रोड करीब 2.70 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी मरीजों और उनके परिजनों को शहर के भीड़भाड़ वाले मुख्य मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे समय ज्यादा लगता है। रिंग रोड बनने के बाद अस्पताल पहुंचने का रास्ता सीधा और छोटा हो जाएगा। रोजाना एक हजार से अधिक मरीज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ...