नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Nuclear Weapons: दुनिया में एक बार फिर परमाणु रेस तेज होती नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया है कि पाकिस्तान और रूस समेत कई देश परीक्षण कर रहे हैं। राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने युद्ध विभाग को परमाणु हथियारों के परीक्षण का निर्देश दिया है। खास बात है कि ट्रंप का नया दावा भारत के लिए भी चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है। सीबीएस से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि परमाणु हथियार वाले देश इनका परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन इसके बारे में बात नहीं कर रहे। उन्होंने कहा, 'रूस टेस्ट कर रहा है और चीन टेस्ट कर रहा है, लेकिन इसके बारे में बात नहीं कर रहे। हम एक ओपन सोसाइटी हैं। हम अलग हैं। हम इसके बारे में बात करेंगे...। उनके पास पत्रकार नहीं है, जो ...