नई दिल्ली, जनवरी 23 -- शेयर बाजार में लिस्टेड पावर सेक्टर की कंपनी- PTC इंडिया लिमिटेड का कंट्रोल अब एनटीपीसी के पास है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी अब पीटीसी की एकमात्र प्रवर्तक होगी जबकि अन्य तीन प्रवर्तकों - पीएफसी, पावरग्रिड और एनएचपीसी को कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के अनुसार अपने नामित निदेशकों को बोर्ड से हटाना होगा और अपने प्रवर्तक अधिकार छोड़ने होंगे। पीटीसी में वर्तमान सीएमडी की भूमिका में विभाजन का भी प्रावधान है। एनटीपीसी के सीएमडी गैर-कार्यकारी अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे, जबकि पीटीसी के वर्तमान सीएमडी को प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में पुनः नामित किया जाएगा।कंपनी ने मेमोरेंडम पर संज्ञान लिया PTC इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने शुक्रवार, 23 जनवरी को ऊर्जा मंत्रालय के एक अहम ऑफिस मेमोरेंडम पर संज्ञान लिया, जिसमें कं...