नई दिल्ली, जून 9 -- सरकारी कंपनी नेशनल पावर थर्मल कॉरपोरेशन (NTPC) ने राजस्थान के नोख सोलर पीवी प्रोजेक्ट (3x245MW) के 245 मेगावाट की क्षमता में से 193 मेगावाट की क्षमता को चालू कर दिया है। एनटीपीसी की अब कॉमर्शियल क्षमता 59,606 मेगावाट हो गई है। वहीं, ग्रुप की क्षमता 80,708 मेगावाट की हो गई है। बता दें, एनटीपीसी ने इसकी जानकारी 8 जून को एक्सचेंज के साथ साझा किया है। यह भी पढ़ें- 2 बार बोनस शेयर देने का बाद अब 10 टुकड़ों में बंटने जा रहा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट तयएनटीपीसी के शेयरों का प्रदर्शन शुक्रवार को एनटीपीसी के शेयर 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 332.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीता एक साल एनटीपीसी के पोजीशनल निवेशकों के लिए कठिन रहा है। 3 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 1.45 प्रतिशत गिरा है। वहीं, 6 महीने में एनटीपीसी लिमिटे...