हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 27 -- बिहार सहित विभिन्न राज्यों में पेपर लीक कांडों का मास्टरमाइंड संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। ईओयू सूत्रों के मुताबिक उसने दावा किया है कि सेटिंग के माध्यम से कई सफेदपोशों को लाभ पहुंचाया। उनके बच्चों को मेडिकल की परीक्षा पास कराई। शासन-प्रशासन के ऐसे कुछ लोगों के नाम उसने बताए। उसने एनटीए और रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं में भी सेटिंग का दावा किया। पूछताछ में संजीव मुखिया ने राजनीति में अपनी गहरी पैठ के साथ ही महत्वकांक्षा भी उजागर की। उसने बताया कि पत्नी को राजनीतिक क्षेत्र में स्थापित करने के लिए उसने पेपर लीक और सेटिंग के अवैध कारोबार को विस्तार दिया, ताकि अधिक पैसा इकठ्टा कर सके। पूछताछ के दौरान सीबीआई और झारखंड पुलिस की टीम भी मौजूद रही।...