नई दिल्ली, मार्च 11 -- बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों में आज लगातार 5वें कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान बीएसई लिमिटेड के शेयरों का भाव 13.5 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है। बता दें, मार्च के महीने में महज एक कारोबारी दिन ऐसा रहा है जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। मार्च के महीने में यह स्टॉक 16 प्रतिशत लुढ़क चुका है। इससे पहले जनवरी के महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 0.4 प्रतिशत गिरा है। वहीं, फरवरी के महीने में 12.6 प्रतिशत टूटा है। एनएसई में आज कंपनी के शेयर 3920 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 4.84 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 3,805.10 रुपये के लेवल पर आ गया था। 12.24 बजे कंपनी के शेयर एनएसई में 3,809 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रह...