नई दिल्ली, जुलाई 31 -- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) में शुरुआत में जो पैसे लगाए थे, उस पर एक्सचेंज बंपर मुनाफे पर हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, NSDL में किए गए अपने शुरुआती निवेश पर 6415 पर्सेंट के छप्परफाड़ फायदे पर है। NSDL में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के लगाए गए 59 करोड़ रुपये की वैल्यू अब 3840 करोड़ रुपये पहुंच गई है। NSDL करीब 4012 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई है। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए बुधवार 30 जुलाई को खुला है। IPO से कंपनी के लंबी अवधि वाले निवेशकों के लिए शानदार वैल्यू अनलॉक होने की उम्मीद है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 12.28 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे थे 4.8 करोड़ शेयरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), एनएसडीएल (NSDL) के शुरुआती निवेशकों में है। नेशनल स्टॉक ए...