नई दिल्ली, जनवरी 30 -- NSE IPO News: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस आईपीओ के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है। इससे देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज की लिस्टिंग के रास्ते में एक अहम नियामक बाधा दूर हो गई है।अप्रैल तक DRHP दाखिल करने की योजना सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि NSE अप्रैल तक अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर सकता है। वहीं, आईपीओ दिवाली के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है और यह इश्यू लगभग 2.5% का ऑफर फॉर सेल (OFS) हो सकता है। NOC एक्सचेंज की लंबे समय से लंबित लिस्टिंग योजनाओं में एक अहम उपलब्धि है, जो एनएसई को-लोकेशन मामले से जुड़ी नियामक और कानूनी चुनौतियों के कारण लगभग एक दशक से विलंबित हैं।9 महीने...