नई दिल्ली, जुलाई 26 -- NSDL IPO: एनएसडीएल का आईपीओ खुलने जा रहा है। कुछ मौजूदा शेयरहोल्डर्स को इस आईपीओ के आने से 39,900 प्रतिशत तक का लाभ मिलने जा रहा है। इन निवेशकों ने कभी 2 रुपये पर प्रति शेयर के हिसाब से दांव लगाया गया था। लेकिन अब आईपीओ के जरिए 800 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर बेचे जा रहे हैं। SBI, IDBI Bank और एनएसई को एनएसडीएल तगड़ा फायदा हो रहा है। बता दें, एनएसडीएल आईपीओ का साइज 4000 करोड़ रुपये का है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। इस आईपीओ के जरिए लॉन्ग टर्म इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को मोटा मुनाफा होगा। ऑफर फार सेल के जरिए पुराने निवेशक आईपीओ में अपने शेयर बेच रहे हैं। यह भी पढ़ें- 17 पुरानी कंपनी ला रही है IPO, सेबी के पास किया गया आवेदनएसबीआई को हो रहा है 39,900 प्रतिशत का फायदा बिजनेस ...