नई दिल्ली, अगस्त 3 -- NSDL IPO : एनएसडीएल के आईपीओ की लिस्टिंग 6 अगस्त को बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है। बड़ी संख्या में इस मेनबोर्ड आईपीओ पर निवेशकों ने दांव लगाया था। अब अच्छी खबर इन निवेशकों के लिए आई है। ग्रे मार्केट में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। आइए जीएमपी सहित अन्य डीटेल्स जानते हैं ... यह भी पढ़ें- 23 साल पुरानी कंपनी ला रही है IPO, सेबी के पास किया आवेदनकितना हुआ जीएमपी? एनएसडीएल आईपीओ ग्रे मार्केट में आज यानी रविवार को 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 1 जुलाई के मुकाबले कंपनी के जीएमपी में 2 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि, अब भी जीएमपी अपने उच्चतम स्तर 167 रुपये से काफी दूर है। लेकिन शेयर बाजार के बदले हालात के बीच जीएमपी में इजाफा होना निवेशकों के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है।कल होगा अलॉटमेंट (...