नई दिल्ली, अगस्त 5 -- NSDL IPO Listing: एनएसडीएल आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरों के अलॉटमेंट के बाद अब लिस्टिंग का इंतजार है। कंपनी की बीएसई और एनएसई में 6 अगस्त 2025 को लिस्टिंग प्रस्तावित है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट से अब भी मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा है Highway Infrastructure IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी का जलवाक्या चल रहा है जीएमपी (NSDL IPO GMP Today) इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 124 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। एनएसडीएल का आज का जीएमपी 15.50 प्रतिशत की लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। हालांकि, कल के मुकाबले में जीएमपी में 2 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आई है। बता दें, 3 अगस्त को एनएसडीएल का आईपीओ 120 रुपये के प्र...