नई दिल्ली, जुलाई 22 -- NSDL IPO News: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं ये खबर आपके काम की हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस आईपीओ की ओपनिंग अगले हफ्ते में हो सकती है। यह आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है। वहीं, एंकर बुक वाला हिस्सा 29 जुलाई को ओपन हो सकता है। बता दें कि NSDL को IDBI बैंक और NSE का सपोर्ट है। मनीकंट्रोल की खबर में सूत्र के हवाले से बताया गया है- आईपीओ पूरी तरह से OFS या ऑफर फॉर सेल होगा, जिसके जरिए कंपनी लगभग 463 मिलियन डॉलर (मौजूदा मुद्रा स्तर पर 4,000 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है। एक अन्य सूत्र के मुताबिक कंपनी आईपीओ मूल्यांकन लगभग 1.85 अरब डॉलर (मौजूदा मुद्रा स्तर पर 16,000 करोड़ रुपये) का लक्ष्य रख रही है। हालांकि, NSDL और एनएसई क...