नई दिल्ली, अगस्त 7 -- New Listed Stocks: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के शेयरों ने 7 अगस्त को लगभग 7% की छलांग लगाई। यह कंपनी के बाजार में पहली बार सूचीबद्ध होने (लिस्टिंग) के बाद लगातार दूसरे दिन मजबूत प्रदर्शन है। अब इसके शेयर आईपीओ प्राइस से करीब 25% ऊपर पहुंच गए हैं। सुबह 10:30 बजे तक शेयर कुछ मुनाफावसूली के बाद 5% की बढ़त के साथ Rs.978.85 पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले दो दिनों में शेयरों ने 13% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है।NSDL का शुरुआती दिन कैसा रहा? NSDL ने 6 अगस्त को बीएसई पर Rs.880 प्रति शेयर के भाव से अपनी बाजार यात्रा शुरू की, जो इसके आईपीओ मूल्य से 10% ऊपर था। हालांकि, यह लिस्टिंग प्रीमियम 'ग्रे मार्केट' (अनधिकृत बाजार) के अनुमानों से कम था, जहां आईपीओ से पहले शेयरों का प्रीमियम लगभग 16% था। विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी क...