नई दिल्ली, मई 19 -- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अपने ईरानी समकक्ष अली अकबर अहमदियन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान मौजूदा क्षेत्रीय स्थिति और चाबहार बंदरगाह परियोजना पर चर्चा हुई। बयान के अनुसार, डोभाल ने क्षेत्र में ईरान की रचनात्मक भूमिका की सराहना की। उन्होंने चाबहार बंदरगाह के विकास और अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) में सहयोग विस्तार के लिए भारत की रुचि जाहिर की। इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव पर भी बातचीत हुई। यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल का शानदार प्रदर्शन: रक्षा मंत्रालय यह भी पढ़ें- ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, असम CM हिमंत का दावा यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने लिया ऐक्शन, एक्सपर्ट्स बोले- स...