कोलकाता, अगस्त 3 -- कोलकाता में एनआरसी को लेकर आशंका के चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह 63 वर्षीय दिलीप कुमार साहा का शव उनके घर में फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों का दावा है कि साहा इस बात को लेकर बेहद तनाव में थे कि एनआरसी लागू होने पर उन्हें बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, साहा 1972 में बांग्लादेश के ढाका के नवाबगंज से कोलकाता आए थे और दक्षिण कोलकाता के आनंदपल्ली पश्चिम इलाके में रह रहे थे। वह ढाकुरिया स्थित एक निजी स्कूल में गैर-शिक्षण कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।पंखे से लटका मिला शव पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह जब साहा की पत्नी आरती ने कई बार उन्हें आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पड़ोस से रिश्तेदार को बुलाया। जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो साहा को पंखे से लटका हुआ पाया गया...