नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Tata Group stock: टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के शेयर आज गुरुवार के कारोबारी सेशन में चर्चा में रहे। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर Rs.1,363.05 प्रति शेयर पर खुले और Rs.1,373.95 प्रति शेयर का इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (एनपीएस ट्रस्ट) ने टाटा समूह की इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.08% कर ली। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 30 जून, 2025 तक, एनपीएस ट्रस्ट के पास 4.93% हिस्सेदारी थी।क्या है डिटेल एंजेल वन के इक्विटी तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक राजेश भोसले के अनुसार, पिछले दो सत्रों में वोल्टास के शेयरों में गिरावट आई है, लेकिन कुल मिलाकर रुझान सकारात्मक बना हुआ है और कीमतें प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रही हैं। भोसले ने आगे कहा, "पिछल...