नई दिल्ली, जनवरी 11 -- NPCIL Recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 114 रिक्त पदों को भरा जा रहा है। परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।पदों का विवरण और चयन NPCIL द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्तियां मुख्य रूप से तकनीकी और प्रशासनिक संवर्ग में की जाएंगी। रिक्तियों में साइंटिफिक असिस्टेंट, स्टिपेंडरी ट्रेनी, असिस्टेंट ग्रेड-1 (HR, F&A, C&MM) और अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण (जहां लागू हो) और पर्सनल...