नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- November Born People: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र के हिसाब से हर महीने जन्मे हुए लोगों का स्वभाव एक-दूसरे से काफी अलग होता है। जन्म का समय तो किसी भी शख्स की पूरी जिंदगी खोलकर रख देता है। वहीं महीने का भी पर्सनैलिटी पर बहुत गहरा असर पड़ता है। महीने के आधार पर किसी भी शख्स के व्यक्तित्व और उसकी पसंद-नापसंद का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। आज बात करेंगे नवंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों की। जानेंगे कि इनके अंदर कौन सी खास बातें होती है? साथ ही इनके लकी नंबर और कलर के बारे में भी जानेंगे।मंगल और गुरु का कॉम्बो नवंबर में जन्म लेने वालों में मंगल और गुरु ग्रह का कॉम्बो देखने को मिलता है। इन लोगों की पर्सनैलिटी मैग्नेटिक होती है और अपने चार्म से ये हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं। इनके रिश्ते और करियर अच्छे चलत...