नई दिल्ली, मार्च 7 -- नथिंग फोन 3a सीरीज को 4 मार्च को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में लॉन्च किया गया था, सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं - नथिंग फोन 3a प्रो और फोन 3a। 11 मार्च से भारत में इस फोन की पहली सेल शुरू होने वाली है। अगर आप भी इन दोनों फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इन फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट ने एक गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू (GEV) प्रोग्राम की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को नथिंग फोन 3a प्रो या फोन 3a के बदले में बदल सकते हैं और अपने डिवाइस के लिए सबसे अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने में आप नथिंग फोन 3a सीरीज को सस्ते में खरीद पाएंगे। यह नथिंग फोन 3a की पहली सेल के दौरान मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप Guarante...