नई दिल्ली, फरवरी 21 -- नथिंग फोन 3ए सीरीज 4 मार्च को लॉन्च होने वाली है। उम्मीद है कि नथिंग इस इवेंट में दो फोन लॉन्च करेगा - फोन 3ए और फोन 3ए प्रो। अब लॉन्च से पहले, दोनों स्मार्टफोन की यूरोपीय कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे एक अच्छा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी भारतीय कीमत कितने रुपये तक जा सकती है। बता दें कि नथिंग फोन 2ए सीरीज, जिसमें फोन 2ए और फोन 2ए प्लस शामिल हैं को शुरुआती कीमत के रूप में क्रमशः 23,999 रुपये और 27,999 रुपये पर लॉन्च किया गया था। Nothing Phone 3a की कीमत (लीक) डीलैब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone 3a के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत EUR 349 ​​(लगभग 31,600 रुपये) होगी। जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन EUR 399 (लगभग 36,100 रुपये) में उपलब्ध होगा। नथिंग फोन 3ए प्रो के लिए अफवाह ह...