नई दिल्ली, जून 27 -- ग्लोबल मार्केट में अपने डिवाइसेज के यूनीक डिजाइन और ट्रांसपैरेंट लुक के लिए पहचान बना चुकी कंपनी Nothing अब अपना अगला स्मार्टफोन Nothing Phone 3, 1 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी इस फोन से जुड़ी जानकारियां शेयर कर रही है। अब पता चला है कि Nothing Phone 3 में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा, जो इसे कंपनी का पहला ट्रू फ्लैगशिप फोन बनाता है। Nothing ने X (पहले Twitter) पर शेयर किए गए एक टीजर में बताया कि Phone 3 को खासतौर पर 'क्रिएटर्स के लिए' बनाया गया है। इस फोन में 50MP पेरिस्कोप लेंस मिलना कन्फर्म हुआ है, जो Nothing डिवाइसेज में पहली बार मिलने वाला है। टीजर में कुछ इमेजेस भी शेयर की गईं हैं, जो शायद इसी फोन से ली गई हैं और इनमें जूम और टेलीमैक्रो कैपेबिलिटीज दिखाई देती हैं। यह भी पढ़ें-...