नई दिल्ली, मार्च 4 -- अमेरिकी टेक ब्रैंड Nothing की ओर से बेहद यूनीक डिजाइन वाला नया लाइनअप Nothing Phone (3a) सीरीज लॉन्च कर दिया गया है। इसमें दो डिवाइसेज Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro शामिल हैं। इन दोनों में ही बैक पैनल पर ट्रांसपैरेंट बिल्ड और LED Glyph इंटरफेस डिजाइन दिया गया है। आइए देखते हैं कि इन दोनों डिवाइसेज में क्या अंतर हैं और इनकी तुलना करते हैं।डिजाइन और डिस्प्ले दोनों ही नए फोन्स में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इनमें HDR 10+ सपोर्ट के अलावा 3000nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इनपर पांडा ग्लास की सुरक्षा लेयर मिलती है और IP64 रेटिंग इन्हें मिलती है। इनके बैक पैनल पर तीन LED लाइट्स वाला यूनीक डिजाइन मिलता है। यह भी पढ़ें- कीमत हुई 20 हजार से कम, चमकती L...