नई दिल्ली, मई 28 -- अमेरिकी टेक ब्रैंड Nothing एक बार फिर खबरों में है और कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) के लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह नया डिवाइस Nothing Phone (2) का अपग्रेडेड वर्जन होगा और कई नए फीचर्स और यूनीक डिजाइन के साथ आने वाला है। फोन को लेकर काफी समय से अफवाहें और लीक्स सामने आ रहे थे, और अब कंपनी ने Flipkart पर इसका पहला आधिकारिक टीजर रिलीज कर दिया है। Flipkart पर शेयर किए गए टीजर से यह साफ हो गया है कि Nothing Phone (3) भारत में इसी प्लेटफॉर्म के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा। टीजर में फोन का डिजाइन आंशिक रूप से सामने आया है, जिसमें एक खास बटन दिख रहा है। यह नया बटन इनोवेटिव डिजाइन वाला फील देता है, जो शायद फोन के इंटरफेस या कस्टमाइजेशन को लेकर नया एक्सपीरियंस दे सकता है। साथ ही, डिवाइस में CMF Phone 2...