नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- लंदन की टेक कंपनी Nothing की ओर से भारतीय मार्केट में इसका नया वियरेबल ऑडियो प्रोडक्ट Nothing Ear (Open) लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इन ओपेन-इयर TWS को पिछले साल ग्लोबल मार्केट का हिस्सा बनाया था और अब इन्हें भारत में भी खरीदा जा सकेगा। खास बात यह है कि इन्हें इयर कनाल या कान के अंदर नहीं लगाना होता और बस कानों पर पहनने भर से म्यूजिक सुना जा सकता है। नए Nothing Ear (Open) का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका ओपेन-इयर डिजाइन है और यह कान को पूरी तरह ब्लॉक नहीं करता। ऐसे में यूजर्स को आसपास की आवाजें सुनाई देती हैं और वे पूरी तरह से आसपास के माहौल से कटते नहीं हैं। इनमें एक कर्व्ड हेडबैंड भी दिया गया है, जो कानों पर अच्छी ग्रिप ऑफर करता है। यही वजह है कि इन्हें पहनकर रनिंग या वर्कआउट आसानी से किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- Noth...