नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर CMF by Nothing की ओर से इसका नेक्स्ट-जेनरेशन स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस डिवाइस का ग्लोबल लॉन्च 28 अप्रैल को होने जा रहा है और कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसका लॉन्च इवेंट सोमवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगा। सामने आया है कि भारत में यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च से पहले ही डिवाइस को टीज किया जा रहा है और इसके कई हार्डवेयर फीचर्स सामने आए हैं। पिछले मॉडल की तरह ही यह फोन भी डिजाइन के मामले में सबसे हटकर होगा और CMF Phone 1 की तुलना में इसे बड़ा कैमरा अपग्रेड मिल सकता है। पिछले डिवाइस में डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया था तो वहीं इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। यह भी पढ़ें- Rs.7000 से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील, Rea...