नई दिल्ली, मई 20 -- नथिंग फोन्स को न केवल उनके अनोखे डिज़ाइन बल्कि बेहतरीन सॉफ्टवेयर अनुभव के लिए भी पहचाना जाता है। ब्रांड ने न सिर्फ सॉफ्टवेयर की क्वालिटी पर ध्यान दिया है, बल्कि अपडेट समय समय पर रोलआउट होता रहे इस पर भी ध्यान दिया है। जैसे कि एंड्रॉयड 15 का रोलआउट नथिंग ने कई अन्य ब्रांड्स से पहले और तेजी से पूरा किया है। अब एंड्रॉयड 15 का रोलआउट लगभग पूरा हो चुका है, और गूगल अब जून में रिलीज होने वाले एंड्रॉयड 16 की तैयारी कर रहा है। बुरी खबर यह है कि नथिंग के फोन नथिंग फोन (1) जो कंपनी का पहला स्मार्टफोन रहा उसे एंड्रॉयड 16 अपडेट बिल्कुल नहीं मिलेगा। कंपनी अब कोई भी OS अपडेट फोन को नहीं देने वाली है। यह भी पढ़ें- पूरे Rs.9049 सस्ता हुआ तीन 50MP कैमरे, 16GB रैम और अंधेरे में चमकने वाला फोनNothing Phone (1) के लिए OS अपडेट्स का अंत नथि...