नई दिल्ली, मार्च 9 -- North-East Delhi Lok Sabha Seat : 15 वर्ष पहले परिसीमन के बाद गठित हुई उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट राजनीतिक लिहाज से काफी अहम मानी जाती है। पूर्वांचली, मुस्लिम और मिश्रित आबादी वाली इस सीट पर एक बार कांग्रेस और दो बार भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं। अभी तक का ट्रेंड रहा है कि जिस भी पार्टी का प्रत्याशी यहां से जीतकर गया है, उसकी केंद्र में सरकार होती है। अरुण चट्ठा की रिपोर्ट... वर्ष 2009 में पहली बार चुनाव हुआ वर्ष 2002 में गठित भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में यह लोकसभा सीट अस्तित्व में आई। इस सीट का एक हिस्सा यूपी तो दूसरा हिस्सा हरियाणा की सीमा से लगता है। 2009 में यहां पहली बार लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ। इस संसदीय क्षेत्र में घौंडा, सीलमपुर, बुराड़ी, सीमापुरी, गोकलपुर, बाबरपुर, करावल नगर, रोहत...