नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- वाइल्डलाइफ पार्क घूमना या सफारी करना बच्चों को काफी पसंद होता है। अक्सर हम घूमने के लिए ऐसी जगह तलाशते भी हैं, जहां पर जानवर, झूले या बच्चों के हिसाब से एडवेंचर एक्टिविटीज करने को मिले। अगर आप भी ऐसा कुछ खोज रहे हैं, तो अब नोएडा में ही वाइल्डलाइफ एडवेंचर कर सकते हैं। जी हां, नोएडा में अब सबसे सुंदर और बड़ा जंगल थीम पार्क खुल गया है। यहां पर आपको सभी जंगली जानवर, नदी, झूलों का मजा मिलेगा। चलिए इस जगह के बारे में पूरी डिटेल्स आपको बताते हैं।कहां पर है ये पार्क जंगल ट्रेल पार्क नोएडा के सेक्टर-94 में महामाया फ्लाईओवर के पास स्थित है। नोएडा का ये पहला वेस्ट टू वाइल्डलाइफ पार्क है, जहां पर कबाड़ वाली चीजों से जानवरों को बनाया गया है। यहां पर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए कुछ न कुछ करने के लिए मौजूद है। इसका उद्घाट...