नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- देश की राजधानी के आसपास और दिल्ली एनसीआर में सबका सपना होता है कि उनका अपना घर हो, लेकिन कुछ लोगों का ही यह सपना साकार हो पाता है। लेकिन अब नोएडा में घर लेने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। करीब एक साल बाद फिर से नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की है। इस योजना में अलग-अलग सेक्टरों में स्थित 35 भूखंड के लिए शुक्रवार से आवेदन कर सकेंगे। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए होगा। आइए जानते हैं कि यह आवेदन कैसे कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि आवासीय भूखंड योजना में तीन अक्तूबर सुबह 11 बजे से 30 अक्तूबर शाम तक आवेदन किया जा सकता है। योजना में आवेदन करने वालों को कागजात जमा करने के लिए चार नवंबर तक का समय दिया जाएगा। योजना में शामिल किए गए 35 भूखंड सेक्टर-41, 44, 48, 51, 53, 56, 61, 72, 99, 105...