नोएडा, नवम्बर 9 -- नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड शुरू नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को नोएडा से ग्रेटर नोएडा आने-जाने के लिए दस किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है। 10 किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर काटने से लोगों का समय और ईंधन दोनों अधिक लग रहे हैं। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज टू स्थित एनएसईजेड के गंदे नाले के पास तक बन रहा है। सेक्टर-41 से सेक्टर-107 चौराहे तक दोनों तरफ सड़क पूरी तरह खुली हुई है। इसके बाद सेक्टर-107 से एनएसईजेड तक दोनों तरफ सड़क टूटी होने और निर्माण कार्य के चलते वाहनों के रास्तों में बदलाव किया गया है। इस हिस्से में यहां रहने वाले और कामकाज करने वाले लोग ही वाहनों से सफर करते हैं। वहीं, एलिवेटेड रोड शुरू न होने और नीचे की सड़क भी बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों...