नई दिल्ली, जनवरी 7 -- जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) में एमबीबीएस कोर्स चलाने की अनुमति नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने तत्काल प्रभाव से वापस ले ली है। यह फैसला 2 जनवरी 2026 को हुए अचानक निरीक्षण में गंभीर कमियां पाए जाने के बाद लिया गया। कॉलेज में शिक्षण संकाय, बुनियादी ढांचा, मरीजों की संख्या और क्लिनिकल सुविधाओं में न्यूनतम मानकों का पालन न होने के कारण मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) ने यह सख्त कदम उठाया। हालांकि, 2025-26 सत्र में प्रवेश ले चुके छात्रों की सीटें सुरक्षित रहेंगी। उन्हें जम्मू-कश्मीर के अन्य मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त (सुपरन्यूमरेरी) सीटों पर स्थानांतरित किया जाएगा। NMC का यह फैसला तत्काल लागू हो गया है। बता दें कि संस्थान ने 5 दिसंबर 2024 और 19 दिसंबर 202...