नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Nitish Sarkar Oath: बिहार में नई सरकार ने आकार ले लिया है। राज्यपाल आरिफ मोम्मद खान ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। घटक दल बीजेपी, जदयू, लोजपा आर, हम और रालोमो से कुल 26 मंत्री बने। इस लिस्ट से पिछली सरकार के 19 मंत्रियों की छुट्टी हो गई जबकि 12 नए मंत्रियों ने एंट्री ले ली है। पत्ता कटने वालों की लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र नीतीश मिश्रा का नाम नाम शामिल है। नई सरकार में जिन चेहरों को जगह नहीं मिली है उनमें पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, नीरज सिंह बब्लू, केदार प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार मंटू, जीवेश मिश्रा, महेश्वर हजारी, राजू सिंह, डॉ सुनील क...