नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Nitish Sarkar Oath: नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले लिया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मदखान के समक्ष और पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लिया। इसके साथ बीजेपी, जदयू, रालोमो, हम और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा आर के विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इस बार एक नया रिकॉर्ड बना जब एक साथ 5-6 मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली। इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...