नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Nitish Sarkar Mantri: भारतीय जनता पार्टी(BJP) की औराई विधायक रमा निषाद ने 57 हजार मतों के बड़े अंतर अपने प्रतिद्वंदी विकासशील इंसान पार्टी के भोगेन्द्र सहनी को पराजित कर दिया। रमा निषाद बिहार में सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज करने वाली विधायक बन गईं। इस बड़ी जीत के बाद उनका नाम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली सरकार मंत्रियों की लिस्ट में चल रहा है। रमा निषाद मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की बहू हैं। नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपर के मीनापुर में चुनावी सभा में मंच पर माला पहनाया तो रमा निषाद अचानक वायरल चर्चा में आ गईं। रमा निषाद को मुजफ्फपुर की औराई विधानसभा सीट पर निवर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री राम सूरत राय का टिकट काटकर मौका दिया गया। इसका जोरदार विरोध ...