पटना, नवम्बर 20 -- Nitish Sarkar BJP Mantri List: बिहार के लिए आज का दिन काफी अहम है। आज राज्य की नई सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ लेंगे। नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी आज ही शपथ ले सकते हैं। सीएम, डिप्टी सीएम के अलावा आज अन्य कौन-कौन से विधायक, मंत्री पद की शपथ लेते हैं इसपर सबकी नजर है। ऐसी चर्चा है कि NDA के सभी घटक दलों जदयू, बीजेपी, हम, रालोमो और एलजेपी (आर) से अलग-अलग चेहरे नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।BJP से कौन-कौन ले सकते हैं शपथ ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से ज्यादातर मौजूदा मंत्रियों को नीतीश कैबिनेट में जगह दी जा सकती है और वो आज शपथ ले सकते हैं। सम्राट ...