कौशलेन्द्र मिश्रा, नवम्बर 21 -- Nitish Sarkar: बिहार में नई सरकार ने आकार ले लिया है। गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने पद और गोपनीयता की शपथ पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ली। नवगठित मंत्रिपरिषद में एक को छोड़ बाकी बारहवीं से इंजीनियरिंग डिग्रीधारी तक शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब एनआईटी पटना) से विद्युत इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बेगूसराय पॉलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैं, जबकि दीपक प्रकाश ने मणिपाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक हैं। मंत्रिपरिषद में शामिल सिर्फ एक मंत्री नारायण प्रसाद बेतिया से 1972 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण हैं।सम्राट के पास डॉक्टरेट की मानद उपाधि न...