नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Nitish Sarkar: नीतीश सरकार की मंत्री रमा निषाद ने मुजफ्फरपुर की औराई विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतने से लेकर मंत्री बनने तक कई रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वह मुजफ्फरपुर जिले की पहली महिला विधायक हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है। रमा निषाद ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है।न सिर्फ अपनी सीट पर बल्कि, बिहार के टॉप 10 सबसे अधिक वोटो के अंतर से जीतने वाले विधायकों में उनका नाम शामिल है। मुजफ्फरपुर जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर उन्हें रिकॉर्ड वोट हासिल हुए हैं। रमा निषाद की सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियां शुरू से ही चर्चा में रही है। उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत तीन दशक पूर्व हुई। इस प्रकार, 58 साल की रमा निषाद पिछले 30 वर्षों से राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में बढ़- चढ़कर भागीदारी निभाती रही हैं। वार...