नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Nitish Sarkar: बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सभी दलों द्वारा विधायक दल के नेता का चयन किया जा रहा है। नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की जा चुकी है। माना जा रहा है कि पूर्वी बिहार को एनडीए की एकतरफा जीत का बड़ा तोहफा मिला है। इलाके की 21 सीटों में 20 पर एनडीए के दलों की जीत हुई है। अब लोगों की निगाहें मंत्रिमंडल गठन पर लगी हुई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्वी बिहार के अलावा कोसी और सीमांचल को भी मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।पूर्वी बिहार में 21 में से 20 पर एनडीए का कब्जा पूर्वी बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और लखीसराय के अन्तर्गत 21 विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। इसमें से एनडीए की 20 सीटों पर जीत हुई है। इसमें भाजपा और जदयू न...