पटना, नवम्बर 24 -- Nitish Ministers Take Charge LIVE: बिहार में नई सरकर के गठन के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्रियों ने अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों ने आज कार्यभार ग्रहण किया है। श्रम संसाधन मंत्री संजय टाइगर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। संजय सिंह टाइगर ने कहा कि वो काम को गति देंगे और लक्ष्यों को पूरा करेंगे। संजय सिंह टाइगर ने कहा कि श्रमिक कल्याण ही उनकी प्राथमिकता होगी। इनके अलावा पशुपालन विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव और नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी पदभार संभाल लिया है। इधर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विभाग में काम शुरू कर दिया। मौके पर प...