पटना, नवम्बर 21 -- Nitish Ministers Dept List: नीतीश कुमार की नई सरकार की कैबिनेट में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है । डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग और दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को भूमि राजस्व और खनन विभाग मिला है। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसके अगले दिन यानी आज विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। एनडीए की पिछली सरकार में सम्राट चौधरी के वित्त विभाग था। इससे पहले सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता भी चुना गया है। वे तारापुर विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। बिहार की एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम के तौर पर उनका ये दूसरा कार्यकाल है। जिसमें उनके पास सबसे अहम विभाग गह मंत्रालय है। वहीं दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भाजपा विधायक दल के उपनेता चु...