कार्यालय संवाददाता, नवम्बर 20 -- Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मरीजों को दिक्कत न हो, इसके लिए अस्पताल जाने के मार्ग तय किया गया है। पीएमसीएच जाने का रूट गांधी मैदान गेट नंबर 5 से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने मोड़ से दाहिने जेपी गंगा पथ से होगा। तारा हॉस्पिटल (बैंक रोड) गांधी मैदान गेट नबर चार से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए एसबीआई बैंक के सामने से बिस्कोमान मोड़ से बैंक रोड होते जा सकेंगे। रूबन हॉस्पिटल गांधी मैदान गेट नंबर-10 से रामगुलाम चौक एग्जीबिशन रोड से होकर जा सकेंगे। एनएमसीएच गांधी मैदान गेट नंबर 10 से रामगुलाम चौक एग्जीबिशन रोड से वाहन जा सकेंगे। आईजीआईएमएस जाने के लिए गांधी मैदान गेट नंबर10 से जेपी गोलंबर से स्वामीनन्दन तिराहा से डाकबंगला चौराहा से नेहरू पथ (बेली रोड) होते...