प्रधान संवाददाता, नवम्बर 20 -- Nitish Kumar Oath Ceremony: जनता की ओर से दिये गये बड़े जनादेश का जश्न मनाने की एनडीए ने भरपूर तैयारी की है। ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार की दोपहर नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत केन्द्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी से यह समारोह और भव्य बनेगा। नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान भव्यता के साथ तैयार है। ढाई लाख लोगों की सुविधा से लेकर सुरक्षा तक की पर्याप्त तैयारी कर ली गई है। दो लाख लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मुख्य मंच बनाए गए हैं। इनमें से एक में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मु...